Browse songs by

akhiyaa.N hai.n ye ... apanii adaa par mai.n huu.N fidaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image



अखियाँ हैं ये रूप की प्यासी
दिल को ढूँढ रहा है दिल
रूप तो बिखरा है दुनिया में
दिल का मिलना है मुश्किल

अपनी अदा पर मैं हूँ फ़िदा
कोई चाहे न चाहे
कोई चाहे न चाहे मेरी बला
अपने ही दिल से दिल है लगा
कोई चाहे न चाहे
कोई चाहे न चाहे मेरी बला

चाँद पे मर कर हाय चकोरा -२
आँखें अपनी फोड़ रहा

रूप का दीवाना परवाना
आग से नाता जोड़ रहा
हुस्न पे मरने वाला आख़िर
कोई मरा और कोई जला
कोई मरा कोई जला

अपनी अदा पर मैं हूँ फ़िदा
कोई चाहे न चाहे
कोई चाहे न चाहे मेरी बला
हो ओ ओऽ

दिल तो है मासूम सभी का -२
धोखा देती हैं आँखें
हो
फूल के धोखे में काँटों से
तितली की उलझी पाँहें -२
हो ओ ओऽ
तितली की उलझी पाँहें
रूप तो है क़ुदरत का जादू -२
जिसने देखा और उसपे चला
जिसने देखा उस पे चला

अपनी अदा पर मैं हूँ फ़िदा
कोई चाहे न चाहे
कोई चाहे न चाहे मेरी बला
हो ओ ओऽ
अपने ही दिल से दिल है लगा
कोई चाहे न चाहे
कोई चाहे न चाहे मेरी बला

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image