Browse songs by

ale ale alle machal jaane kaa din hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अले अले अल्ले -४
लपू-लपू झन्ना बाजे रे जमूरा
चलो-चलो नचें सकुरा-सकूरा
अले अले अल्ले अले अले अल्ले अले अले अल्ले अले अले अल्ले

मचल जाने का दिन है फिसल जाने का दिन है

के मस्ती में बहुत आगे निकल जाने का दिन है

मचल जाने का दिन है फिसल जाने का दिन है
के मस्ती में बहुत आगे निकल जाने का दिन हैइ
अले अले अल्ले -४

तेरा जनम-दिन और सारा ये जहाँ

जहाँ देखिये है गज़ब का समाँ

दिल कहे मेरा मेरी उमर भी तुम लेके जियो मेरे यार

ख़ुश मैं भी हूँ पर सुन मेरे यार

मेरे जीने में है तेरे दम से बहार

ख़ुश मैं भी हूँ पर सुन मेरे यार
मेरे जीने में है तेरे दम से बहार

मेरी नज़रों में तो है छाया हुआ तेरि दोस्ती का खुमार

मचल जाने का दिन है फिसल जाने का दिन है
के मस्ती में बहुत आगे निकल जाने का दिन हैइ
हु हु हु हु हु हु हु हु हु हु हु हु

मैं तेरे बिन रह ना पाऊँ तू मेरे बिन रह ना पाये

फिर मेरे ही अपनों से क्यूँ घबराये

दोस्ती तो है जान से प्यारी

पर मिया तेरी फ़ौज़ है भारी

अब ना रुके छुक-चूक रेल चलो bombay

ये हाल है देखो शक़ल मेरी

बड़ी ख़तरनाक रेलगाड़ी है तेरी

इस गाड़ी के संग निकल चलें इन बादलों के पार

अले अले अल्ले -४

पास-दूर देखूँ जो कहीं से

आज मेरी दुनिया है वहीं से

नन्हे-मुन्ने इन फूलों से गुलज़ार

आज ये तेरे जल्वे सारे लग रहे हैं मुझको भी प्यारे

अब ना रुके छुक-चूक रेल चलो bombay

यही नन्हे-मुन्ने और यारा तेरा संग

इसी रंग से है मेरी ज़िंदगी में रंग

यही प्यारी-प्यारी सारी बातें तेरी

मुझे याद रहेँगी मेरे यार

अले अले अल्ले -४

( मचल जाने का दिन है फिसल जाने का दिन है
के मस्ती में बहुत आगे निकल जाने का दिन है ) -२

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image