Browse songs by

a.Nkhiyaa.N gulaabii jaise mad kii hai.n pyaaliyaa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल : ( अँखियाँ गुलाबी जैसे
मद की हैं प्यालियाँ
मद की हैं प्यालियाँ
र : जागी हुई आँखों में
शरम की हैं लालियाँ
शरम की हैं लालियाँ ) -२

ल : ( दिन हैं जवानी के
उल्फ़त की रातें ) -२
( तारों की छाँव में हैं
प्यार भरी बातें ) -२
सुलझी हुई लटों में
हो हो हो
सुलझी हुई लटों में
उलझ गईं बालियाँ

अँखियाँ गुलाबी जैसे
मद की हैं प्यालियाँ
मद की हैं प्यालियाँ
र : जागी हुई आँखों में
शरम की हैं लालियाँ
शरम की हैं लालियाँ

( दुनिया मेरी आँखों में है
तेरे ख़याल की ) -२
( भरी हुई फूलों से है
झोली सवाल की ) -२
खिली हैं बहारों में
हो हो हो
खिली हैं बहारों में
फूलों की डालियाँ

अँखियाँ गुलाबी जैसे
मद की हैं प्यालियाँ
मद की हैं प्यालियाँ
ल : जागी हुई आँखों में
शरम की हैं लालियाँ
शरम की हैं लालियाँ

( आधी-आधी रात कोई
काहे जगाये रे ) -२
नाज़ुक कलाई मोरी
बल खा ना जाये रे
आधी-आधी रात कोई
काहे जगाये रे
सुन-सुन ख़ुश हुये
हो हो हो
सुन-सुन ख़ुश हुये
मीठी-मीठी गालियाँ

अँखियाँ गुलाबी जैसे
मद की हैं प्यालियाँ
मद की हैं प्यालियाँ
र : जागी हुई आँखों में
शरम की हैं लालियाँ
शरम की हैं लालियाँ

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image