Browse songs by

arii o poTTii ... khaatuun kii khidamat me.n salaam apun kaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कि : अरी ओ पोट्टी कहाँ चली
पलट मेरी अनार की कली
आ : बदतमीज़

ताने दीन ( तनदाना ) -३ -३
खातून की खिदमत में सलाम अपुन का -२
( अजी पोट्टी पटाना है ) -२ पोट्टी पटाना है
अजी पोट्टी पटाना है फ़क़त काम अपुन का
घर-बार हुआ इश्क़ में नीलाम अपुन का
खातून की खिदमत ...

बातां नहीं करते हम हैदराबादी -२
हाथां में तेरे जोओ मेंहदी न लगा दी
तो नाम नहीं लेंगे ( कभी अपने वतन का ) -२
खातून की खिदमत ...

गुलबदन खादिम के हाथां से मुँह में डाल को चबाएँगे
क्या पान
ये पाना में मेरे कलेजे के टूकड़े सुपारी की जगह रख को
चबर-चबर के चबर जा
मर मिटने में जानम हम लोगां हैं माहिर -२
घुस कर तेरे दिल में निकलेंगे न बाहिर -२
खर्चा हो क़फ़न का न ( चर्चा हो दफ़न का ) -२
खातून की खिदमत ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image