Browse songs by

bhuul jaaye.n saare Gam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल: भूल जायें सारे ग़म, डूब जायें प्यार में
दो: बज रही है धुन यही, रात के सितार में
भूल जायें सारे ग़म

र: हँस रहे है फूल जो,गा रहा है गुल्सिता
ल: गा रहा है गुल जहां,गा रहा है आसमां
र: (तू ही तू है सदा)-२
लाख में हज़ार में
दो: भूल जायें सारे ग़म ...

ल: शर्म से जो है डरी, आ नहीं रही हँसी
र: बेखुदी में बेखुदी, कर रही है गुद्गुदी
ल: (हम रहे करार में)-२
दिल न है करार में
दो: भूल जायें सारे ग़म ...

र: इश्क़ में जहर(?) है, कुच हमें खतर नहीं
दो: इश्क़ में जहर है, कुच हमें खतर नहीं
ल: (बिजलियों से डर नहीं)-२
दो: (चलती जायें आशियाँ)-२
थामकर बहार में
दो: भूल जायें सारे ग़म

Comments/Credits:

			 % Transliterator:Srinivas Ganti
% Date:17 Mar 2001
% Comments:LATAnjali
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image