Browse songs by

dam hai baakii to Gam nahii.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image



( दम है बाकी तो ग़म नहीं
ऐश के रस्ते कम नहीं ) -२

( आँख वो क्या, दिल ही वो क्या
जो न करे कोई ख़ता ) -२
हाथ बढ़ा साज उठा
दुनिया का ग़म करे अपनी बला

( दम है बाकी तो ग़म नहीं
ऐश के रस्ते कम नहीं ) -२

आ :
( कल के आज आज न ढल
दिल से मिटा ग़म का असर ) -२
सोचना कल आह न भर
आँखों में बसेरा कर दिल में उतर

( दम है बाकी तो ग़म नहीं
ऐश के रस्ते कम नहीं ) -२

( रुत है जवाँ वक़्त हसीं
जश्न रहे आज यहीं ) -२
कल का यक़ीं हमको नहीं
थन ही न जाये कहीं घूमती ज़मीं

( दम है बाकी तो ग़म नहीं
ऐश के रस्ते कम नहीं ) -२

आ : हे हे, हे हे

हे हे हे
दम है बाकी तो ग़म नहीं
ऐश के रस्ते कम नहीं

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image