Browse songs by

diipak se diipak jal gaye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अ: (दीपक से दीपक जल गये)-२
को: (दीपक से दीपक जल गये)-२
अ: (लो आज अंधेरे ढल गये)-२
को: (दीपक से दीपक जल गये)-२
(लो आज अंधेरे ढल गये)-२
दीपक से दीपक जल गये

अ: महक उठा जीवन नया, कुंजन नया, यौवन नया
देती है किरनें चंद्र की
को: देती है किरनें चंद्र की
अ: नव युग को अभिनन्दन नया
को: नव युग को अभिनन्दन नया
अ: लो अपने भाग बदल गये
को: (दीपक से दीपक जल गये)-२
(लो आज अंधेरे ढल गये)-२
दीपक से दीपक जल गये

अ: अब चल पथिक आगे चले, आगे चले, आगे चले
को: अब चल पथिक आगे चले, आगे चले, आगे चले
आगे चले, आगे चले
अ: सुंसान
सुंसान रातों में तेरी ? नये दीपक जले
लो पथ के राही बदल गये
को: (दीपक से दीपक जल गये)-२
(लो आज अंधेरे ढल गये)-२
दीपक से दीपक जल गये

Comments/Credits:

			 % Transliterator:Srinivas Ganti
% Date: 24 Oct 2003
% Series: GEETanjali
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image