Browse songs by

din hai naa ye raat ... tho.De se hai.n andhere me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


उ : दिन है ना ये रात
प : थोड़े से हैं अन्धेरे में थोड़े उजाले में
उ : दहशत में रहता है हर वक़्त दिल
प : थोड़े से हैं अन्धेरे में थोड़े उजाले में
उ : दिन है ना ये रात

उ : यूँ खड़े चौराहे पे मुँह चुरा रहे साये से
गूँजती रहती अवाज़ें चेतना बहरी बना के
दहशत में रहता है हर वक़्त दिल
प : थोड़े से हैं अन्धेरे में थोड़े उजाले में
उ : दिन है ना ये रात -२
दहशत में रहता है हर वक़्त दिल

उ : घेरती परछाँ_इयों ने रूह की गहराइयों में
ख़ौफ़ कुछ ऐसा दिखाया ज़लज़ला जैसे हो आया
दहशत में रहता है हर वक़्त दिल
प : थोड़े से हैं अन्धेरे में थोड़े उजाले में
उ : दिन है ना ये रात
प : थोड़े से हैं अन्धेरे में थोड़े उजाले में
को : ला ला ला रू रा री
प : थोड़े से हैं अन्धेरे में थोड़े उजाले में
उ : दिन है ना ये रात
को : ऊ ऊ ऊ ऊ

Comments/Credits:

			 % Producer: Dream Merchants Entertainment, Nitin Manmohan
% Director: Ramgopal Varma
% Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com
% Cassette: Royal SHFC 1/3363 Stereo, Cost: Rs 50/-, CD:
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image