Browse songs by

hame.n aur jiine kii chaahat na hotii, agar tum na hote

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image

हमें और जीने की चाहत न होती
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते

(तुम्हें देखके तो लगता है ऐसे
बहारों का मौसम आया हो जैसे - २)
दिखाई न देती अंधेरों में ज्योती
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते

(हमें जो तुम्हारा इशारा न मिलता
भंवर में ही रहते किनारा न मिलता - २)
किनारे पे भी तो लहर आ डुबोती
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते

तुम्हें क्या बताऊं के तुम मेरे क्या हो
मेरी ज़िंदगी का तुम ही आसरा हो
मैं आशा कि लड़ियां, न रह रह पिरोती
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते

हर इक ग़म तुम्हारा सहेंगे खुशी से
करेंगे न शिकवा कभी भी किसी से
जहाँ मुझ पे हंसता, खुशी मुझपे रोती
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते

न जाने जो दिल से ये आवाज़ आई
मिलन से है बढ़के तुम्हारी जुदाई
ये आँखों के आँसू, न कहलाते मोती
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते

Comments/Credits:

			 % Credits: C. S. Sudarshana Bhat (cesaa129@utacnvx.uta.edu)
%          Venkatasubramanian K Gopalakrishnan (gopala@cs.wisc.edu)
%          Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image