Browse songs by

iiT kii dukkii paan kaa ikkaa ... suno jii ye kalakattaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ईट की दुक्की पान का इक्का
कहीं जोकर कहीं सत्ता है
सुनो जी ये कलकत्ता है

टाली गंज की झील पे बाबू आए रूप के दास
झील किनारे बढ़ती जाए मतवालों की प्यास
ना pocketमें माल है बाबू
ना कपड़ा ना लत्ता है
सुनो जी ये कलकत्ता ...

चौरंगी के चौक में देखो मतवाले बंगाली
रसगुल्ले सी मीठी बातें इनकी शान निराली
कही बेनर्जी कहीं मुकर्जी
कहीं घोष कहीं दत्ता है
सुनो जी ये कलकत्ता ...

ये बस्ती है आग का दरिया इसमें हावड़ा पुल है
अपनी जान बचा लो बाबू वरना डिब्बा गुल है
सर पर पाँव रख कर भागो कटने वाला पत्ता है
सुनो जी ये कलकत्ता ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image