Browse songs by

jaan\-e\-bahaaraa.N jaan\-e\-tamannaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


क : ( जान-ए-बहाराँ जान-ए-तमन्ना
महका दिया आशियाँ ) -२
सा : आँखों में जो सपने थे मेरे
तुमने रंग दिया

क : तुमपे ही आकर रुकती हैं ये
सब मेरी ख़ुशियाँ
सा : तेरी ख़ुशी में ही बसती है
मेरी ये दुनिया

क : यूँ हँसते-गाते मुस्कराते गुज़रे हैं जो पल
आयें कल भी लौट कर
सा : अरे छोड़ो क्यूँ कल का सोचें हम
कल की बातें कल
आज जी लें झूम कर, हो

क : जान-ए-बहाराँ जान-ए-तमन्ना
महका दिया आशियाँ

क : हो हो

सा : क़िसमत को मेरी तुमने
मोहब्बत से किया रोशन
क : रोशन है तेरे दम से
मेरा ये मन, ये जीवन
सा : जीवन के इंतेहाँ में
सेहरा में, गुलसिताँ में
साया बन के रहूँगी, ओ पिया, ओ

क : जान-ए-बहाराँ जान-ए-तमन्ना
महका दिया आशियाँ
सा : आँखों में जो सपने थे मेरे
तुमने रंग दिया

क : इक तोहफ़ा, ज़रा यूँ दो
तुम जैसी मूरत हो
सा : मूरत हो, मगर जिसकी
तुम जैसी सूरत हो
क : जलवा या चाँदनी हो
सागर हो या नदी हो
होंगीं अपनी ही वो निशनियाँ

क : जान-ए-बहाराँ जान-ए-तमन्ना
महका दिया आशियाँ
सा : आँखों में जो सपने थे मेरे
तुमने रंग दिया

क : यूँ हँसते-गाते मुस्कराते गुज़रे हैं जो पल
आयें कल भी लौट कर
सा : अरे छोड़ो ना, क्यूँ कल का सोचें हम
कल की बातें कल
आज जी लें झूम कर

क : जान-ए-बहाराँ जान-ए-तमन्ना
महका दिया आशियाँ

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image