Browse songs by

jagamag jagamag karataa nikalaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जगमग जगमग करता निकला
चाँद पूनम का प्यारा
मेरी चाँदनी बिछड़ गई
मेरी घर मे हुआ अंधियारा
जगमग जगमग करता निकला ...

ये मदमाती रात
ये ठंडी ठंडी हवा के झोँके
तेरे बिना मेरे सूने जिगर मे
बिर्हा कि अग्नी फूँके
झिलमिल झिलमिल तारे समझते
जगमग है जग सारा
मेरी चाँदनी बिछड़ गई
मेरी घर मे हुआ अंधियारा
जगमग जगमग करता निकला ...

चाँद की शीतल शीतल किरणेँ
बिर्हा का बाण चलाएँ
रात चँदनी दिया जलाए
अंगों मे आग लगाए
ये बसंत की रात न सुलघे
जैसे कोई अंगारा
मेरी चाँदनी बिछड़ गई
मेरी घर मे हुआ अंधियारा
जगमग जगमग करता निकला ...

Comments/Credits:

			 %Transliterator: Prithviraj Dasgupta
%Date: April 28, 2002
%Availability: HMV CD-50 Melodious Years:Fabulous Years (1946-56)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image