Browse songs by

karii jo hamane zaraa sii chorii ... ye duniyaa terii na merii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


करी जो हमने ज़रा सी चोरी मिली जेल की चक्की
बड़ी डकैती करे जो कोई उसकी कुर्सी पक्की

ये दुनिया तेरी न मेरी
मोटे चोरों की
ये दुनिया तेरी ...

आज जो साहूकार बने हैं कल थे भिखारी
ये दौलत सारी कहाँ से मारी
कहो ये businessहै कि लूट है
तमाशा देखा ज़माना देखा
ये दुनिया तेरी न मेरी
अरे सेठ महाजन और बनियों की

जब बन ढोंगी करे है चोरी मुनाफ़ाख़ोरी
कहो मैं सच बोला कि झूठ
तमाशा देखा ज़माना देखा
ये दुनिया तेरी ...

दीन-धर्म का शोर मचाकर बनता है जो नेता
जो चक्कर देता है जो वोटें लेता है
जो बकता हो अनाप-शनाप
क्या कम है उसका पाप
तो फिर
तमाशा देखा ज़माना देखा
ये दुनिया तेरी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image