Browse songs by

laakh kare apanii manamaanii ... qismat ke khel niraale

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल: लाख करे अपनी मनमानी ये मूरख इंसान
आख़िर होना है वही जो चाहे भगवान

क़िस्मत के खेल निराले -२
ख़ुशियों का जल बरसाते हैं ग़म के बादल काले
क़िस्मत के खेल निराले

होनी बात बने अनहोनी धूप बने बरसात
को: आ
ल: होनी बात बने अनहोनी धूप बने बरसात
पतझड़ में भी फूल खिले हैं ये क़िस्मत की बात -२
होने वाली बात टले ना -२
कभी किसी के टाले
को: ख़ुशियों का जल बरसाते हैं ग़म के बादल काले
क़िस्मत के खेल निराले

ल: चाहें दुश्मन लाख किसी की राह में काँटे बोये -२
को: राह में काँटे बोये जी राह में काँटे बोये
ल: लिक्खा है तक़दीर में जो कुछ आख़िर को वो होये
को: आख़िर को वो होये जी आख़िर को वो होये
ल: लिक्खा है तक़दीर में जो कुछ आख़िर को वो होये
फिर भी अपने आप को समझे -२
सब कुछ दुनिया वाले
को: ख़ुशियों का जल बरसाते हैं ग़म के बादल काले
क़िस्मत के खेल निराले
ख़ुशियों का जल बरसाते हैं ग़म के बादल काले
क़िस्मत के खेल निराले

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image