Browse songs by

lagan tose laagii balamaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


लगन तोसे लागी बलमा -२

धरे दिल पे हाथ
तारों के साथ
सारी रैन जागी बलमा
लगन तोसे लागी बलमा -२

( चमक-चमक कर डूबे तारे
इक-इक कर के सारे ) -२
घटते-घटते घट गई बाती
फीके पड़े उजियारे
चलते-चलते थक गया चन्दा
थके न प्यार के मारे
लगन तोसे लागी बलमा -२

( नीन्द की मा थी (?) दुनिया सारी
सपनों में थी खोई ) -२
रुकी-रुकी थीं मस्त हवायें
लहर-लहर थी सोई
मैं निन्दिया से दूर रही क्यूँ
ये न जाने कोई
लगन तोसे लागी बलमा -२

( चान्द ने कितना मुझसे पूछा
बात कोई तो होगी ) -२
किसके कारन जोग लिया है
कौन है तेरा जोगी
मैं बस मुँह से इतना बोली
प्रीत की हूँ मैं रोगी
लगन तोसे लागी बलमा -४

धरे दिल पे हाथ
तारों के साथ
सारी रैन जागी बलमा
लगन तोसे लागी बलमा -२

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image