Browse songs by

naach re dharatii ke pyaare

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image

फ़ेम को: हा ऽऽऽ
मले को: हो ऽऽऽ हा ऽऽऽ
लता: हे ऽऽऽ नाच रे धरती के प्यारे
तेरे अरमानों की दुनिया सामने है तेरे
हेमंत: हे ऽऽऽ आज तेरे घर होने को हैं फिर
खुशियों के फेरे
को: धान की बाली ये हरियाली
कहती है तुझसे रे
लता: हे ऽऽऽ

लता: जैसे तैसे कट गयी ग़म की रात काली
फ़ेम को: जैसे तैसे कट गयी ग़म की रात काली
लता: गली गली शोर है आयेगी दिवाली
फ़ेम को: गली गली शोर है आयेगी दिवाली
मले को: हेहेऽऽऽ कड़ी मेहनत की फ़सल
अपने धीरज का ये फल
हेमंत: मीठा लागे रे
लता: हेऽऽ नाच रे धरती के ...

लता: हवा गाए लेहरा, जिया लेहराए रे
फ़ेम को: हवा गाए लेहरा, जिया लेहराए रे
लता: गगरी उमंग की छलक-छलक जाए रे
फ़ेम को: गगरी उमंग की छलक-छलक जाए रे
मले को: हेहेऽऽऽ गुपचुप देखे डगर
भाई(??) दुनिया है मगर
हेमंत: सब दुख भागे रे
लता: हेऽऽ नाच रे धरती के ...

हेमंत: हमें तो ये धूप भी आज लगे चाँदनी
मले को: हमें तो ये धूप भी आज लगे चाँदनी
लता: आने लगी याद फिर भूली हुई रागिनी
फ़ेम को: आने लगी याद फिर भूली हुई रागिनी
मले को: हेहेऽऽऽ नीले अम्बर के तले
छेड़ की बात चले
हेमंत: प्रीत भी जागे रे

लता: हे ऽऽऽ नाच रे धरती के प्यारे
तेरे अरमानों की दुनिया सामने है तेरे
हेमंत: आज तेरे घर होने को हैं फिर
खुशियों के फेरे
को: धान की बाली ये हरियाली
कहती है तुझसे रे
फ़ेम को: नाच रे धरती के प्यारे
तेरे अरमानों की दुनिया सामने है तेरे
मले को: आज तेरे घर होने को हैं फिर
खुशियों के फेरे

को: धान कि बाली ये हरियाली
कहती है तुझसे रे

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Dhananjay Naniwadekar
% Date: 03 August, 2002, plus FITB: 07 Sept 2003
% Credits: Satish Kalra, Gautam Choudhury
% Comments: Salil composed only one song in this film.
% The other songs are Roshan's. film - hiiraa motii.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image