Browse songs by

nadiyaa me.n uThaa hai shor ... shaam suhaanii aa_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


को : झिंगोड़ा, झिंगोड़ा, झिंग झो लाई
हइ हो रब्बा हइ हो

र : नदिया में उठा है शोर
छाई है घटा घनघोर
जाना दूर है

श : हा
नदी किनारे, साथ हमारे, शाम सुहानी आई
चाँद के रथ पर बैठ के झिल-मिल -२
राथ की रानी आई
शाम सुहानी आई

त : आ ह ह हा
नये ज़माने, नये तराने, ले के जवानी आई
सुन-सुन जिसको नाच उठे दिल -२
ऐसी कहानी लाई
शाम सुहानी आई

को : झिंगोड़ा, झिंगोड़ा, झिंग झो लाई
हइ हो रब्बा हइ हो -४

र : नदिया में उठा है शोर
छाई है घटा घनघोर
जाना दूर है

श : ओ
धरती पर आकाश है जब तक
हो
दिल का नगर आबाद रहेगा
त : ढलता सूरज धूप सुनहरी
आज का मौसम याद रहेगा -२
श : रुत ये रंगीली प्यार की साजन -२
बन के निशानी आई
शाम सुहानी आई

दो : नदी किनारे, साथ हमारे, शाम सुहानी आई

त : आ

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image