Browse songs by

najuumi huu.N mai.n ... mubaarak ho ... chhamaa\-chham sonaa\-chaa.Ndii ... ye hai qismat kaa nazaraanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सु : मुबारक हो -४
छमा-छम सोना-चाँदी घर में आ जाना मुबारक हो -२
ये है क़िस्मत का नज़राना ये नज़राना मुबारक हो -२

तुम्हारे दर पे सौ-सौ मोटरें आ कर खड़ी होंगी
हो हो
तुम्हारे दर पे सौ-सौ मोटरें आ कर खड़ी होंगी
रुपों की थैलियाँ कमरों के कोनों में गड़ी होंगी
हाय
Male Voice: अहा
क्या बात है
वाह
सु : कमाई दूसरों की अपने घर लाना मुबारक हो
को : कमाई दूसरों की अपने घर लाना मुबारक हो
सु : ये है क़िस्मत का नज़राना -२
को : ये है क़िस्मत का नज़राना -२
मुबारक हो -४
छमा-छम सोना-चाँदी घर में आ जाना मुबारक हो

सु : तुम्हें कड़का जो कहते हैं
Male Voice: कड़का? क्या कहा?
सु : तुम्हें कड़का जो कहते हैं वो तुमको शेख़ बोलेंगे
Male Voice: अरे तुम्हारे मुँह में घी-शक्कर
सु : हो
तुम्हें कड़का जो कहते हैं वो तुमको शेख़ बोलेंगे
जो बैठो carतो आगे बढ़ कर gateखोलेंगे
बढ़ा कर पेट तुमको सेठ बन जाना मुबारक हो
को : बढ़ा कर पेट तुमको सेठ बन जाना मुबारक हो
सु : ये है क़िस्मत का नज़राना -२
को : ये है क़िस्मत का नज़राना -२
मुबारक हो -४
छमा-छम सोना-चाँदी घर में आ जाना मुबारक हो

सु : तुझे शायद किसी चंचल परी से प्यार हो जाये
हो
तुझे शायद किसी चंचल परी से
Male Voice: हो
तुझे शायद किसी चंचल परी से प्यार हो जाये
सु : बहुत मुमकिन है misterतेरा बेड़ा पार हो जाये
हाय
Male Voice: अहा
अरे जियो
सु : किसी के दिल के बंगले में तेरा आना मुबारक हो
को : किसी के दिल के बंगले में तेरा आना मुबारक हो
सु : ये है क़िस्मत का नज़राना -२
को : ये है क़िस्मत का नज़राना -२
मुबारक हो -४
छमा-छम सोना-चाँदी घर में आ जाना मुबारक हो

सु : बनो तुम लखपती भइया दुआ है बस ये बांदी की
हो
बनो तुम लखपती भइया दुआ है बस ये बांदी की
हो हाथों में तुम्हारे हथकड़ी
Male Voice: हे मुँह सम्भाल के हाँ
सु : हो हाथों में तुम्हारे हथकड़ी लेकिन हो चाँदी की
हाय
Male Voice: चाँदी की? फिर तो ठीक है
सु : तुम्हें ज़ुल्फ़ों की फाँसी ले के मर जाना मुबारक हो
को : तुम्हें ज़ुल्फ़ों की फाँसी ले के मर जाना मुबारक हो
सु : ये है क़िस्मत का नज़राना -२
को : ये है क़िस्मत का नज़राना -२
मुबारक हो -४
छमा-छम सोना-चाँदी घर में आ जाना मुबारक हो -२

हा

Comments/Credits:

			 % 1. kosh mentions a prelude "najuumi huu.N mai.n qismat kaa likha"
% which is not in the version I have.
% 2. kosh mentions Suraiya, Chorus as singers, but there is also a 
% ##Male Voice## uttering the comments attributed.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image