Browse songs by

phir tote se bolii mainaa kyaa kahanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


फिर तोते से बोली मैना क्या कहना
कुछ मैं बोलूं कुछ तुम कहना क्या कहना
कितनी बातें दिल के अंदर
इक कतरे में सात समंदर
क्या कहना भई क्या कहना भई क्या कहना
फिर तोते से बोली ...

सुंदर ये परदेस है कैसा
कुछ कुछ अपने देश के जैसा
अपना तो संदेस है ऐसा
देस हो जैसा भेस हो वैसा
इसीलिए तो टोपी छोड़ी
लम्बा चौड़ा टोप है पहना
क्या कहना
फिर तोते से बोली ...

अरे दिल तोड़ने की बेशक़ है आदत तेरी
पर ये दिल टूट जाने की चीज़ नहीं है
तुझको दीवाना अपना ना कर दूं अगर
तू भी कहना ये शख्स कोई चीज़ नहीं
वाह वाह
यूं ना देख ओ सुंदर नारी
मुझे समझियो ना ब्रह्मचारी
ऐसा ना हो तेरे कारण बन जाऊं मैं प्रेम पुजारी
बस कर बस में बेबस बस
जाए ना बस नैनों में नैना
क्या कहना
फिर तोते से बोली ...

अरे दीवाने देखे तुमसे बहुत ज़माने में
पहले पीछा करते हैं फिर मिलते हैं जेलखाने में
ओय होय होय होय ऐ वी कमाल है
अच्छा इतना जोश नहीं है
लेकिन तुमको होश नहीं है
छेड़ोगे तो काटेगी
नागिन का कोई दोष नहीं है
ओ होय
कोई डूबे पार लगे
दरिया को अपने रस्ते बहना
क्या कहना
फिर तोते से बोली ...

कितनी छोटी ये मुलाकातें
छेड़ो मीठी मीठी बातें
हम सब को इक साथ है रहना
सोलह दिन और सत्रह रातें
दिन तो खैर गुज़र जाएगा
कैसे बीतेगी ये रैना
क्या कहना
फिर तोते से बोली ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image