Browse songs by

premikaa ne pyaar se jo bhii de diyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


नारा नारा नारा नारा नारा नारा
नारा नारा नारा नारा नारा नारा

प्रेमिका ने प्यार से जो भी दे दिया तेरे वास्ते है नीलम जैसा

प्रेमिका ने प्यार से जो भी छू लिया तेरे वास्ते है सोने जैसा

प्रेमिका को तीर्थ मानो प्यार को भी स्वर्ग जानो

प्यार के संगीत में उहूं मोहिनी सुरागिनी

प्यार के संगीत में उहूं मोहिनी सुरागिनी

प्रेमिका ने प्यार से जो भी लिख दिया मेरे वास्ते है काव्य के समान

दिलरुबा ने प्यार से जो भि दे दिया मेरे वस्ते प्रसाद के समान

फूलमाला दो रुपैया तेरी ज़ुल्फ़ में सजा फूल सौ रुपैया

जो मिथाई एक रुपिया तुमने मुँह लगा के मुझको दी तो लाख रुपिया

साजना ने प्यार से छू लिया जिन्हें वो शूल है फूल जैसे

साजना बिना बिछे जो सूनी सेज पे वो फूल हैं शूल जैसे

प्रेमिका को तीर्थ मानो प्यार को भी स्वर्ग जानो
प्यार के संगीत में उहूं मोहिनी सुरागिनी
प्यार के संगीत में उहूं मोहिनी सुरागिनी

प्यार कभी वक़्त-फ़क़्त देखता नहीं हर एक वक़्त है ठीक प्यार में

प्यार कभी रंग-रूप देखता नहीं कालूराम भी है ठीक प्यार में

प्रेम-ज्योती ना भुझेगी आज हमदम कुछ तो प्रेम कर ले

यहाँ मान अपमान तो कुछ भि नहीं ये हक़ीक़त दुनिया समझती नहीं

बदले ये ज़मीं-आसमाँ पर चाहतें नहीं बदलें

लैला-मजनूँ प्यार की वो दस्ताँ पूछें इन हवाओं में

साजन तेरी चाहतों में दिल मेरा खो गया तेरी चाहतों में खो गया

साजन तेरी चाहतों में दिल मेरा खो गया साजन ये दिल तुम्हारा हो गया

Comments/Credits:

			 % Comments: Dubbed From Tamil: Kaadhalan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image