Browse songs by

qismat banaane waale zaraa saamane to aa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


क़िस्मत बनाने वाले
क़िस्मत बनाने वाले ज़रा सामने तो आ
( मैं तुझको ये बताऊँ के दुनिया तेरी है क्या
दुनिया तेरी है क्या ) -२

लाखों मुसीबते हैं ग़रीबों की जान पर
शिकवा नहीं है फिर भी किसी की ज़बान पर
आ जा ज़मीं पे सो गया क्यूँ आसमान पर
आँखों से आ कर देख जो सुनता नहीं सदा

क़िस्मत बनाने वाले
क़िस्मत बनाने वाले ज़रा सामने तो आ
मैं तुझको ये बताऊँ के दुनिया तेरी है क्या
दुनिया तेरी है क्या

क्यूँ दिलजलों की आह का तुझ पर असर नहीं
क्या तेरे पास देखने वाली नज़र नहीं
जलता है घर मेरा तुझे ये भी ख़बर नहीं
ये हाल है तो क्यूँ न कहूँ तुझको बेवफ़ा

क़िस्मत बनाने वाले
क़िस्मत बनाने वाले ज़रा सामने तो आ
मैं तुझको ये बताऊँ के दुनिया तेरी है क्या
दुनिया तेरी है क्या

क्यूँ दुनिया हम ग़रीबों की बरबाद ग़म से है
तू है ख़फ़ा तो रूठा हुआ दिल भी हम से है
भगवान तेरे नाम हमारे ही दम से है
हम मिट गये तो नाम भी मिट जायेगा तेरा

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image