Browse songs by

sachchii baate.n bataane me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सच्ची बातें बताने में कैसी शरम
हुए मेरे बलम हुए मेरे बलम
मेरा मन है मगन मुझे किस बात का ग़म
हुए मेरे बलम हुए मेरे बलम

ग़ैर उनको बहुत बहकाते रहे
अपनी झूठी अदाएँ दिखाते रहे
तोड़ उनका भरम ऐ मेरे सनम
हुए मेरे बलम हुए मेरे बलम

चर दिन गिन ही दुनिया में प्रीतम रहे
उनके लाखों सितम कभी मैं ने सहे
आज रोते हैं वो और हँस्ते है हम
हुए मेरे बलम हुए मेरे बलम

कभी आँखें उठा के चलते थे जो
आज नज़रें झूकाये यहाँ बैठे हैं वो
उनके हालत पे आता है हम को रहम
हुए मेरे बलम हुए मेरे बलम

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Prithviraj Dasgupta
% Date: Feb 3, 2000
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image