Browse songs by

sitamgar dil me.n tere aag ... teraa husn maanaa ba.Dii chiiz hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सितम्गर दिल में तेरे आग उलफ़त की लगा दूँगा
क़सम तेरी तुझे मैं प्यार करना भी सिखा दूँगा

( तेरा हुस्न माना बड़ी चीज़ है
मेरा दिल भी आख़िर कोई चीज़ है ) -२

ज़माने में हैं तुझसे लाखों हसीं
न होगा मगर कोई मुझसा कहीं
मुहब्बत अगर तेरे दिल में नहीं
तेरे दिल में नहीं
तो कर ले मोहब्बत भली चीज़ है
मेरा दिल भी आख़िर कोई चीज़ है

तेरा हुस्न माना बड़ी चीज़ है
मेरा दिल भी आख़िर कोई चीज़ है

न हो हुस्न पर इतना मग़रूर तू
करेगा तू इक दिन मेरी आरज़ू
बसा दूँगा मैं दिल में उलफ़त की धुन
दिल में उल्फ़त की धुन
तेरे लब पे जादू भरी चीज़ है
मेरा दिल भी आख़िर कोई चीज़ है

तेरा हुस्न माना बड़ी चीज़ है
मेरा दिल भी आख़िर कोई चीज़ है

तू जब गीत सुन कर तड़पने लगे
किसी के लिये दिल धड़कने लगे
कोई जब तेरे दिल में बसने लगे
समझना मोहब्बत वोही चीज़ है

मेरा दिल भी आख़िर कोई चीज़ है

Comments/Credits:

			 % Credits: Kamalakar Pasupuleti, Sudhir, Ashok Dhareshwar,
% Satish Kalra, Gurcharan Sandhu, Surjit Singh, U.V. Ravindra
% The song was recorded for the film but not included.
% kosh mentions this song as "sitamgar aag tere dil me.n".
% Refer to the entire thread:
% "Rare Ghazals; Mukesh-Naushad-Majrooh" dated: 2002-03-11
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image