Browse songs by

suno merii sarakaar chale ab naino.n kii talawaar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


होय
( सुनो मेरी सरकार
चले अब नैनों की तलवार
लो सीना खोल दिया ) -२

( आँखों का लिया तराज़ू
दिल को तौल दिया ) -२
लो सीना खोल दिया
सुनो मेरी सरकार
चले अब नैनों की तलवार
लो सीना खोल दिया

सुनो-सुनो ऐ दुनिया वालो
भाइयो बहनो और बच्चो
सुनो-सुनो ऐ दुनिया वालो
एक अनोखी नई कहानी
मिया बना है घर का नौकर
हाय नौकर
मिया बना है घर का नौकर
बीवी घर की रानी
आटा गूँद्गें चक्की पीसें
रोटी आप पकायें
मिया
और जो कह दे बिवी जा के
पानी भी भर लायें
कुँवे से
पानी भी भर लायें
और जाते-जाते गुनगुनायें

सुनो मेरी सरकार
चले अब नैनों की तलवार
लो सीना खोल दिया
आँखों का लिया तराज़ू
दिल को तौल दिया
लो सीना खोल दिया
सुनो मेरी सरकार
चले अब नैनों की तलवार
लो सीना खोल दिया

और फिर दूसरे दिन सवेरे
बन-ठन के जब बीवी-रानी
अपने बाल सँवारे
घर के मैले कपड़े मियाँ
धो-धो कर हैं हारे
जियो राम जियो राम जियो
ओय
जियो राम जियो राम जियो
ठण्डा पानी हाथ हैं नाज़ुक
पड़ गये मोटे छाले
हाय छाले
फिर भी रह-रह के मेरा दिल
बोली यही पुकारे

सुनो मेरी सरकार
चले अब नैनों की तलवार
लो सीना खोल दिया
आँखों का लिया तराज़ू
दिल को तौल दिया
लो सीना खोल दिया
सुनो मेरी सरकार
चले अब नैनों की तलवार
लो सीना खोल दिया

और उसके बाद दस बजे
अजी बच्ची को ले गोद में
अब्बा चले नहलाने
साबुन कंघी तेल तौलिया
बेटी का जी बहलाने को
सौ-सौ दिये बहाने
बैठ के उठे उठ कर बैठे
घूसम-लात मचाये
नाच-नाच कर हार गये तो
मियाँ लगे ये गाने

सुनो मेरी सरकार
चले अब नैनों की तलवार
लो सीना खोल दिया
आँखों का लिया तराज़ू
दिल को तौल दिया
लो सीना खोल दिया
सुनो मेरी सरकार
चले अब नैनों की तलवार
लो सीना खोल दिया

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image