Browse songs by

terii ik ik adaa jhuuThii ... maan kare kyaa ra.ng ruup kaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरी इक इक अदा झूटी
वफ़ा झूठी हया झूटी
चलेगी ऐ हसीना कब तलक़
आखिर हवा झूटी

मान करे क्या रंग रूप का
तू काग़ज़ का फूल है
तुझ में खुशबू ढूँध रही है
ये दुनियाँ की भूल है
मान करे क्या रंग रूप का ...

तुझे देख के लाख बुझा ले
प्यास कोई अखियन की
बिना बास का फूल बनेगा
क्या शोभा बगियन की
डाल का फूल चढ़े मन्दिर में
तू रस्ते की धूल है
मान करे क्या रंग रूप का ...

बिना ज्योत का दीपक है तू
बिना तेल की बाती
जब तन उजला और मन काला
फिर काहे इतराती
शबनम खुद को सागर समझे
ये शबनम की भूल है
मान करे क्या रंग रूप का ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image