aa jaa tujhe afasaanaa judaaii kaa sunaae.N
- Movie: Mirza Sahiban
- Singer(s): Noorjahan
- Music Director: Husnlal-Bhagatram, Pt Amarnath
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Noorjahan, Trilok Kapoor
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आ जा तुझे अफ़साना जुदाई का सुनाएँ
जो दिल पे गुज़रती है वो आँखों से बतायेँ
ओ जाने वाले उनको ये पैग़ाम सुनाना
दुनिया की तरह वो भी मुझे भूल ना जाएँ
अब उन से यही कहती है रोती हुई आँखें
या मौत को वो भेज दें या ख़ुद चले आएँ
पुछे वो मेरा हाल तो कहना उन्हें रो कर
जीते हैं मगर करते हैं मरने की दुआएँ
Comments/Credits:
% Transliterator: Nimish Pachapurkar % Credits:Srinivas Ganti, Surajit Bose
