ai a.ndaliib\-e\-zaar jaane ko hai bahaar - - Talat Mahmood
- Movie: non-Film
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: Girin Chakravarty
- Lyricist: Raj Meerathi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

(ऐ अंदलीब-ए-ज़ार, जाने को है बहार) /२
(तू क्यूँ है बेक़रार, बता क्यूँ है बेक़रार) /२
ऐ अंदलीब-ए-ज़ार ...
(इस गुलसिताँ को देख, उस बाग़बाँ को देख) /२
(तू मुझ को देख और ग़म-ए-दोजहाँ को देख) /२
मैं भी हूँ अश्क़बार जो तू है जिगर फ़िगार
जाने को है बहार, ऐ अंदलीब-ए-ज़ार
ये तेरी आरज़ू, ये तेरी आरज़ू
कितनी है ख़ूबरू, ये तेरी आरज़ू
ख़्वाबों में भी जिसे है उसी गुल की जुस्तजू
आँखों में जिस की बादा-ए-उल्फ़त का हो ख़ुमार
जाने को है बहार, ऐ अंदलीब-ए-ज़ार
Comments/Credits:
% Transliterator: Nimish Pachapurkar % Date: 7 Jan 2004 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan
