beTaa apanii maa.N se kabhii ruuTh bhii jaa_e
- Movie: Gaddaar
- Singer(s): Udit Narayan, Roop Kumar Rathod
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Sunil Shetty, Kiran Kumar, Harish, Sonali Bendre, Mohan Joshi
- Year/Decade: 1995, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
बेटा अपनी माँ से कभी रूठ भी जाए
माँ अपने बेटे से कभी रूठती नहीं
दुनिया का हर बंधन शायद टूट भी जाए
ममता की डोरी तो कभी टूटती नहीं
बेटा अपनी माँ से ...
तूने ही सिखलाया मुझे मुस्कुराना
कैसे कहां से सीखा तूने रूठ जाना
भूल हुई है मुझसे मुझे माफ़ कर दे
फिर ना करूंगी गलती इंसाफ़ कर दे
बेटा अपनी माँ से ...
माँ की बाहों में सारा संसार होता है
माँ की आँखों में तो बस प्यार होता है
दुनिया जलती धूप है माँ का आंचल है छाया
वो किस्मत वाला है जिसने माँ को है पाया
बेटा अपनी माँ से ...