Dikarii amaarii gujaraat nii ... dono.n agar mil jaa_e.N
- Movie: Kehtaa Hai Dil Baar Baar
- Singer(s): Chorus, Udit Narayan, Shraddha Pandit
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Paresh Rawal, Jimmy Shergil, Kim Sharma
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

डिकरी अमारी गुजरात नी छे साड्डा मुंडा पंजाबी
दोनों अगर मिल जाएँ तो क्या इसमें है खराबी
दोनों अगर ...
बल्ले बल्ले शावा शावा बल्ले बल्ले शावा हे
धिन ताना धिन ता अपने सजन तुम्हें हम का
हम जट्ट यमले पंजाब दे ना इश्क़ में होंगे fail
हम डिकरी गुजरात नी चल रमिये प्रेम नो खेल
हाँ रब ने कराया है यारा तेरे मेरे दिल का ये मेल हाँ
दोनों अगर ...
कहीं भूल न जाना तू मुझे संग ले के फेरे सात
चौबारे से तुम देखना ले आऊँगा बारात
आ सोचे कोई कुछ भी सोचे
हाथों में ले ले तू हाथ हाँ
डिकरी अमारी ...
