dil ko ta.Dapanaa ... o dene waale ye kyaa diyaa
- Movie: Kamal Ke Phool
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Shyamsunder
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Pt Amarnath, Suraiyya, Raj Mehra, Shakuntala, Jivan
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिल को तड़पना आँखों को रोना
क़िस्मत में लिखा बरबाद होना
ओ देने वाले ये क्या दिया -४
( मेरा चमन है कलियों से ख़ाली
ये क्या किया ओ दुनिया के माली ) -२
फूलों का सपना काँठों पे सोना -२
हाय काँठों पे सोना
ओ देने वाले ये क्या दिया -४
( देख लिया तेरी दुनिया का मेला
सबके हैं साथी मेरा दिल है अकेला ) -२
मेरे लिये है रोना ही रोना -२
हाय रोना ही रोना
ओ देने वाले ये क्या दिया -४
