ham to the anajaane ... yaar dilabar yaar
- Movie: Jungle Love
- Singer(s): Anuradha Paudwal
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Kirti Singh, Rockey, Goga Kapoor, Mahesh Anand, Shiva, Gajendra Chauhan
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हम तो थे अनजाने हम दोनों ये न जाने
यार दिलबर यार कब हम प्यार कर बैठे
हम तो थे अनजाने ...
प्यार की कोई जात नहीं ना जाने इसकी बोली
नज़र तो पहली नज़र से बोली बिना कुछ बोले हमजोली
ना कुछ सोचे ना कुछ समझे यार
यार दिलबर यार आँखें चार कर बैठे
हम तो थे अनजाने ...
आप कुछ बोलो हाँ हाँ
हाँ हमजोली हां लगता थोड़ा समझ रहे हो
ख्वाब में भी ना सोचा था के हम ऐसे मिल जाएंगे
दो डाली के फूल एक डाली में खिल जाएंगे
ना कुछ सोचे ना कुछ समझे
हम तो थे अनजाने ...
