husn hai suhaanaa ... goriyaa churaa na meraa jiyaa
- Movie: Coolie No. 1
- Singer(s): Abhijeet, Chandana Dixit
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Govinda, Karisma Kapoor, Shakti Kapoor, Harish, Kader, Sadashiv, Kanchan
- Year/Decade: 1995, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
हुस्न है सुहाना इश्क़ है दीवाना
रूप का खज़ाना आज है लुटाना
आके दीवाने मुझे सीने से लगा
ना ना ना गोरिया चुरा न मेरा जिया
गोरिया चुरा न ...
करके इशारा बुलाए जवानी ऐसे लुभा न मुझे दीवानी
तेरे बिना है अधूरी कहानी दूंगा तुझे मैं कोई निशानी
आ जा आ जाओ न आजा आ जाओ ना दिलबरजानी
जान-ए-जानां ओ जानां तू है ख्वाबों की रानी
अपना बनाऊंगी निगाहें तो मिला
ना ना ना गोरिया ने पागल मुझे किया
गोरिया चुरा न ...
मौका मिलन का कहां रोज आए ऐसे मुझे क्यों करीब लाए
दर्द-ए-जुदाई सही अब न जाए कोई नशा सा धड़कन पे छाए
धीरे धीरे से हौले हौले से क्यूं तड़पाए
प्यासी रातों में ऐसी बातों में क्यों बहकाए
क्या है इरादा मेरे यार बता
ना ना ना गोरिया है आशिक़ तेरा पिया
हुस्न है सुहाना ...