idhar Gariib kaa dil hai ... miTaa sake to miTaa le duniyaa
- Movie: Kamal Ke Phool
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Shyamsunder
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Pt Amarnath, Suraiyya, Raj Mehra, Shakuntala, Jivan
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

इधर ग़रीब का दिल है उधर ज़माना है
ये देखना है के किसने किसे मिटाना है
मिटा सके तो मिटा ले दुनिया -२
बनानेवाला बना ही देगा
रुला सके तो रुला दे दुनिया हँसानेवाला हंसा ही देगा
मिटा सके तो मिटा ले दुनिया बनानेवाला बना ही देगा
बड़ी ख़ुशी से क़दम-क़दम पर बिछा ले काँटे अरे ज़माने -२
गिरा सके तो गिरा ले हमको उठानेवाला उठा ही देगा -२
मिटा सके तो मिटा ले दुनिया बनानेवाला बना ही देगा
उधर ज़माने की तेज़ आँधी इधर मेरी ज़िंदगी का दीपक -२
बुझा सके तो बुझा ले दुनिया जलानेवाला जला ही देगा -२
मिटा सके तो मिटा ले दुनिया बनानेवाला बना ही देगा
रुला सके तो रुला दे दुनिया हँसानेवाला हंसा ही देगा
