kaise rain kaTii morii aalii
- Movie: Sanskaar/ Chhoti Bahu
- Singer(s): Jyoti, Waheedan Bai
- Music Director: Ashok Ghosh
- Lyricist: Kanhaiyalal Chaturvedi
- Actors/Actresses: Waheedan Bai, Harish, Jyoti, Satish, Rose, Roz, Bhudo Advani
- Year/Decade: 1940, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
व: कैसे रैन कटी, मोरी आली
सच सच मुझे बताओ
फूल की बात छुपे न छुपाए
कह दो, मत शरमाओ
ज्यो: भाभी?
व: रानी?
ज्यो: छोड़ो मुझे न सताओ
व: छोड़ूँगी मैं तभी सखी जब
रात की बात सुनाओ
ज्यो: कहूँ?
व: कहो
ज्योति:
जैसे कि चाँदनी छिटक रही थी
(तारा गण)??? इठलाते
मैं जाग रही थी, सो भी रही थी
चुपके चुपके वो आते थे
पवन था चलता मन्द मन्द
थर-थर करता था अंग अंग
कैसे कहूँ, अब कैसे कहूँ
व: फिर?
ज्यो: वो छेड़ छेड़ मुसकाते थे
वहीदन:
ओ बड़भागिन सदा सुहागिन
नित नित ये सुख पाओ
ओ बड़भागिन सदा सुहागिन
नित नित ये सुख पाओ
Comments/Credits:
% Date: 07 sept 2003 % Credits: U V Ravindra % Comments: Geetanjali Series % National Studios. Film - Sanskaar.