lo lo jii mai.n aa ga_ii har dil pe chhaa ga_ii
- Movie: Silsilaa Hai Pyaar Kaa
- Singer(s): Alka Yagnik
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Chandrachud Singh, Karisma Kapoor
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

लो लो जी मैं आ गई हर दिल पे छा गई
जो भी यहां मुझको देखे वो तो यही हँस के बोले वाह रे वाह
लो लो जी मैं आ गई हाँ
रूप है सिर्फ़ धोखा पहचान ले
हाँ बात दिल की दीवाने अब मान ले
ओ मेरी जान मानेगा ना कहना मेरा पछ्ताएगा
लो लो जी मैं ...
होश में आ अनाड़ी ज़रा सोच ले
हाँ क्या से क्या हो गई मैं ज़रा देख ले
जान-ए-वफ़ा तुझपे मेरा जादू नया चल जाएगा
लो लो जी मैं ...
