lutf jo usake i.ntezaar me.n hai.n
- Movie: Sadaf (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Farhat Shahzad
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

लुत्फ़ जो उसके इंतेज़ार में हैं
वो कहाँ मौसम-ए-बहार में है
हुस्न जितना है गाहे गाहे में
कब मुलाक़ात-ए-बार-बार में है
जान-ओ-दिल से मैं हारता ही रहूँ
गर तेरी जीत मेरी हार में हैं
ज़िंदगी भर की चाहतों का सिला
दिल में पैबस्त नोक-ए-ख़ार में हैं
क्या हुआ गर ख़ुशी नहीं बस में
मुस्कुराने तो इख़्तियार में है
