naa govi.ndaa naa shaaharukh hai ... mere ##hero## tuu hai
- Movie: Mast/ When Dreams Come True
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: Sandeep Chowtha
- Lyricist: Nitin Raikwar
- Actors/Actresses: Urmila Matondkar, Aftab Shivdasani
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ना गोविंदा ना शाहरुख है एक तू ही यहां मौजूद है
मुश्किलों में जो काम आ गया एक पल में तू दिल पे छा गया
मेरे heroमेरे heroतू है तू ही तो है
था ये पता तू ही आएगा आके मुझे यूं बचाएगा
सच कहूँ मैं आज अब से तू ही तो है मेरा ख़ुदा
मेरे hero...
अबसे पहले तू था कहां बता देर से ही आया मगर यहां
तू वही है हां जिसको देख के नैन मेरे देने लगे सदा आ
हां तू एक लाखों हज़ारों में लाए बहारें खिज़ाओं में
तू नहीं है तो नहीं है ज़िंदगी में कोई मज़ा
मेरे hero...
हाथ तेरे क्या strongहैं उसको मारे जो भी wrongहै
तू मसीहा का एक रूप है styleतेरी वाह क्या खूब है
मेरे hero...
