saathii hai alabelaa ... hame.n to hai shikavaa mausam se
- Movie: Hum Matwale Naujawan
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: TunTun, Jivan, Shekhar, Saeeda Khan, Mirza Musharraf, Lilian
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

साथी है अलबेला फिर भी कोई अकेला
किसी से हम कुछ भी नहीं कहते
हमें तो है शिकवा मौसम से
साथी है अलबेला ...
सुनता नहीं ज़माना राही का अफ़साना
रस्ता नया मंज़िल नई तन्हा है दीवाना
किसी को क्या लेना फिर हमसे
हमें तो है शिकवा ...
सीने में सुलगाएं शोला सा ये हवाएं
फिर भी अगर दिल से मेरे दामन को वो बचाएं
तो कोई क्यों बिजली बन चमके
हमें तो है शिकवा ...
दिल देखिए हमारा मांगा नहीं सहारा
इनको नहीं उनको नहीं तुमको नहीं पुकारा
तो कोई क्यों उलझे थम थम के
हमें तो है शिकवा ...
