ye duniyaa hai ek jhamelaa
- Movie: Jhamelaa
- Singer(s): C Ramchandra
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Geeta Bali, Bhagwan, Pt Badri Prasad
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ये दुनिया है एक झमेला एक झमेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
हो चार दिनों का है मेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
ये दुनिया है एक झमेला एक झमेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
कंजूस जो मक्खी चूसो जोड़े बैठ के कौड़ी कौड़ी
अरे जहाँ भी रुक गई चलते चलते बेटा साँस की घोड़ी
फिर साथ न जाये धेला -२
होय चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
ये दुनिया है एक झमेला एक झमेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
खेल जवानी मस्तानी का ये पाउडर ये लाली
अरे हो जायेंगी बगुले जैसी एक दिन ज़ुल्फ़ें काली
ये कमर बनेगी ठेला -२
होय चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
ये दुनिया है एक झमेला एक झमेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
हो मोटर तेज़ चलाने वाले बातें मेरी मान
अरे जिनके पास नहीं है मोटर वो भी हैं इंसान
तू धन दौलत में खेला -२
होय चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
ये दुनिया है एक झमेला एक झमेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
