Browse songs by

udhar hai husn ka jalawaa ... terii marazii hai jahaa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


prelude
त: उधर है हुस्न क जलवा इधर है इश्क़ जवाँ

आ: ये बहारों का समाँ ये मुहब्बत का जहाँ

आ: तेरी मरज़ी है जहाँ मुझे ले चल तू वहाँ
छोड़ सकती हूँ मुहब्बत के लिये दोनों जहाँ

त: तेरी आँखों में घर अपना बसा लिया मैंने
तुझे पाया तो ज़माने को पा लिया मैंने
आ: तुझे पाया तो ज़माने को पा लिया मैंने
त: तुझे पाया तो ज़माने को पा लिया मैंने
आ: मेरे माथे का है टीका तेरे क़दमों का निशाँ
त: ये बहारों का समाँ ये मुहब्बत का जहाँ

आ: तेरी मरज़ी है जहाँ मुझे ले चल तू वहाँ
छोड़ सकती हूँ मुहब्बत के लिये दोनों जहाँ

आ: घर में जो रहता था मेहमान बन गया दिल का
रोशनी आँखों की अरमान बन गया दिल का
त: रोशनी आँखों की अरमान बन गया दिल का
आ: रोशनी आँखों की अरमान बन गया दिल का
त: ज़िन्दगी भी है हसीं और तमन्ना भी है जवाँ

आ: तेरी मरज़ी है जहाँ मुझे ले चल तू वहाँ
त: ये बहारों का समां ये मुह्बात का जहाँ
दो: नहीं मालूम के दिल को लिये जाता है कहाँ
नहीं मालूम के दिल को लिये जाता है कहाँ

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Satish kalra
% Date: 22 Mar 2003
% Series: GEETanjali
% Comments: Probably the only Hindi film by Vasant Prabhu.
% Search words - gharbar ghar_baar gharabaar
% Credits : Naniwadekar, Gurcharan Sandhu
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image